MP कांग्रेस ने चुराया इमरान खान की पार्टी का गाना? थीम सॉन्ग 'चलो चलो' पर CM शिवराज ने ली चुटकी; VIDEO
18 Sep 2023, 3:57 PMमध्य प्रदेश के राजनीतिक हलकों और मीडिया में यह बात आम है कि कमलनाथ अक्सर किसी से भी मीटिंग के बाद 'चलो चलो' कहकर मीटिंग खत्म करते हैं। यही वजह है कि कांग्रेस ने जब थीम सॉन्ग बनाया तो जिस "चलो चलो 'बात से विपक्ष कमलनाथ को घेरता आया है, उसी लाइन को लेकर पूरा थीम सॉन्ग ही बना डाला।