सपना देखने के बाद विसर्जित मूर्ति को वापस बाहर निकालकर की स्थापना, 8 साल से बप्पा की सेवा कर रहा ये शख्स
26 Sep 2023, 6:46 PMखंडवा में एक गणेश भक्त हैं मनीष गुरबानी, जिन्होंने अपने घर में गणेश जी की सुंदर झांकी सजा रखी है। देखने में तो यह ऐसा लगता है कि कोई गणेश मंडल हो लेकिन यहां विराजित बप्पा की प्रतिमा के पीछे एक रहस्य है।