इंडिया टीवी के 'चुनाव मंच' कार्यक्रम में पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताई राजधर्म की परिभाषा, इन मुद्दों पर की बात
15 Oct 2023, 7:50 PMइंडिया टीवी के 'चुनाव मंच' कार्यक्रम में पंडित प्रदीप मिश्रा गेस्ट के रूप में आए। उन्होंने धर्म और राजनीति को लेकर तमाम बातें कहीं और बताया कि असली राजधर्म क्या है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म और राजनीति सालों से एकसाथ चलते आ रहे हैं।