‘मामा’ के लिए इस बार का चुनाव थोड़ा अलग, क्या बुधनी के मतदाता शिवराज को अजेय रखेंगे?
03 Nov 2023, 5:55 PMभाजपा ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनाव मैदान में भेजा है। इस कदम से संकेत मिलते हैं कि भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए विकल्प खुले रखे हैं और मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले चौहान एकमात्र पसंद नहीं हो सकते हैं।