MP में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी की मौत, सीने में दर्द के बाद दम तोड़ा
16 Nov 2023, 2:15 PMअचानक से कर्मचारी भीमराव की मौत की खबर लगते ही सेक्टर अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों को सूचना भेजी है। वह मुलताई नगर के कन्या शाला बूथ क्रमांक 123 पर पी 3 के पद पर तैनात थे।