Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा, ‘‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उज्जैन में जो घटना हुई है,उस पर हमने सख्त रुख अपनाया है। लोग गिरफ्तार किये गये। तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 20, 2021 23:32 IST
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मध्य प्रदेश के उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

उज्जैन/भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक मोहल्ले में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद सहित राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, राष्ट्रविरोधी नारे लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में शुक्रवार को मीडिया से कहा, ‘‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उज्जैन में जो घटना हुई है,उस पर हमने सख्त रुख अपनाया है। लोग गिरफ्तार किये गये। तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत का हर नागरिक देशभक्त है, अपवाद छोड़ दें तो। लेकिन जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा।’’ इसी बीच, उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस सिलसिले में कल देर रात से अब तक हमने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि भादंवि की विभिन्न धाराओं में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि मुहर्रम के मौके पर बृहस्पतिवार की रात गीता कॉलोनी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में करीब 10 लोगों ने कथित रूप से तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। शुक्ला ने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिस दल ने इस घटना पर कार्रवाई की। यह पूछने पर कि क्या महामारी के कारण जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में यह नारेबाजी की गई है, तो इस पर एसपी ने कहा, ‘‘नहीं, ऐसा नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कार्यक्रम आयोजकों से पहले ही बात कर ली थी। वे सभी मुहर्रम के मौके पर जुलूस नहीं निकालने पर सहमत थे।’’ उन्होंने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है। शहर के जीवाजीगंज थाने के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (दंगे के लिए उकसाने हेतु) और 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement