Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. परिवार में 6 लोग हैं संक्रमित, लेकिन फिर भी अस्पताल में फर्ज निभा रहे हैं डॉ. राकेश मालवीय

परिवार में 6 लोग हैं संक्रमित, लेकिन फिर भी अस्पताल में फर्ज निभा रहे हैं डॉ. राकेश मालवीय

भोपाल के हमीदिाय अस्पताल में काम करने वाले डॉ. राकेश मालवीय भी ऐसी ही मिशाल पेश कर रहे हैं। डॉ राकेश मालवीय के परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद डॉ मालवीय अस्पताल में अपना फर्ज निभा रहे हैं...

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Updated on: April 29, 2021 12:28 IST
परिवार में 6 लोग हैं...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV परिवार में 6 लोग हैं संक्रमित, लेकिन फिर भी अस्पताल में फर्ज निभा रहे हैं डॉ. राकेश मालवीय

भोपाल: एक तरफ जहां कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उसकी वजह से होने वाली मौतों की खबरों से भय और नकारात्मक्ता का माहौल बना हुआ है वहीं इसी नकारात्मक्ता के बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं तो देश और समाज को नई आशा दिखाते हैं। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में काम करने वाले डॉ. राकेश मालवीय भी ऐसी ही मिशाल पेश कर रहे हैं। डॉ राकेश मालवीय के परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद डॉ मालवीय अस्पताल में अपना फर्ज निभा रहे हैं और अस्पताल के आपदा प्रबंधन को देख रहे हैं।

डॉ. राकेश मालवीय भोपाल के हमीदिया अस्पताल में फिजियोथेरेपी विभाग को देखते हैं लेकिन पिछले एक साल से उनके ऊपर अस्पताल के आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी भी आ चुकी है। अस्पताल में 4 कोविड वार्ड हैं जिनमें 680 कोरोना मरीज भर्ती हैं। डॉ. मालवीय पर इन सभी की देखभाल का जिम्मा है, वे एक साल से अस्पताल के चारों कोविड वार्ड का जिम्मा संभाल रहे हैं।

डॉ. राकेश मालवीय के परिवार में उनके माता पिता, 2 भाई और 2 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और सभी 6 सदस्यों का उपचार भी हमीदिया अस्पताल में ही चल रहा है। हमीदिया अस्पताल में बनाए गए कंट्रोल रूप का जिम्मा डॉ. मालवीय के पास है। वे अपने परिवार की देखभाल के साथ अस्पताल में डॉक्टर होने का अपना फर्ज भी निभा रहे हैं।

कोरोना काल में एक तरफ ऐसे लोग हैं जो आपदा में अवसर देखते हुए दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं, तो दूसरी ओर डॉ. राकेश मालवीय जैसे लोग हैं जो आपदा से लड़ते हुए अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement