SDM साहब ने कार्यक्रम में महिला कर्मचारी से बंधवाए जूते के फीते, CM ने बिना देर किए कर दी कार्रवाई
25 Jan 2024, 1:26 PMरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सिंगरौली में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें SDM ने एक महिला कर्मचारी से अपने जूते के फीते बंधवाए थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हई। अब इस मामले में राज्य में मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई की है।