Opinion Poll: एमपी में कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल, 29 में से 29 सीटों पर BJP का क्लीन स्वीप
05 Mar 2024, 1:53 PMलोकसभा चुनाव पर INDIA TV-CNX का ओपिनियन पोल सामने आया है। इस स्टोरी में हम मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के बारे में जानेंगे। इस ओपिनयन पोल में चुनाव से जुड़े सभी सवालों के जवाब टटोलने की कोशिश की गई है।