चोरी और लूटपाट के शक में दो युवकों को मिली खौफनाक सजा, एक का फोड़ा सिर और दूसरे को...
21 May 2024, 7:26 PMमध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवकों को चोरी करने के संदेह में तालिबानी सजा दी गई। लूटपाट के शक में गांव के लडकों ने पहले युवकों को पकड़ा और फिर बाद खौफनाक सजा दी।