भोजशाला सर्वे: हिंदू पक्ष का बड़ा दावा, खोज के दौरान मिली महादेव और 7 मुख वाली वासुकी नाग की मूर्ति
22 Jun 2024, 11:37 PMमध्य प्रदेश के धार जिले में चल रहे भोजशाला सर्वे के दौरान हिंदू देवाओं की मूर्ति मिलने का दावा किया जा रहा है। सर्वे के 93वें दिन हिंदू पक्ष ने दावा किया कि सर्च के दौरान महादेव की मूर्ति और सात मुखी वासुकी नाग की मूर्ति मिली है। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई है।