Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. लोगों की पीठ पर चढ़कर निकली 30 गायें, देखें उज्जैन की अनूठी परम्परा का VIDEO

लोगों की पीठ पर चढ़कर निकली 30 गायें, देखें उज्जैन की अनूठी परम्परा का VIDEO

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अनूठी परंपरा आज भी मनाई जाती है, जिसमें लोगों के ऊपर से गायों को निकाला जाता है। इस साल भी यह परंपरा की गई है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 02, 2024 18:59 IST
Ujjain- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB लोगों के पीठ से गुजरती हुई गायें

उज्जैन से 75 किलामीटर दूर स्थित बडनगर तहसील के ग्राम भिडावद में आज भी अनूठी आस्था देखने को मिलती है। आज सुबह गांव में गाय का पूजन किया गया। पूजन के बाद लोग जमीन पर लेटे और उनके ऊपर से कई गाय निकाली गईं। मान्यता है कि ऐसा करने से मन्नतें पूरी होती है और जिन लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है वे भी ऐसा करते है। परम्परा के पीछे लोगों का मानना है कि गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है और गाय के पैरों के नीचे आने से देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।

Related Stories

इस साल 12 लोगों ने निभाई यह परंपरा

इस साल आज सुबह यहां 12 लोग इस परंपरा को निभाने में शामिल हुए। इनके ऊपर से करीब 30 गायों को निकाला गया। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यहां आस्था के नाम पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी किया जाता है। गांव वालों के मुताबिक, दीपावली पर्व के दूसरे दिन होने वाले इस आयोजन में जो लोग शामिल होते है उन्हें वर्षों पुरानी परम्परा का निर्वाह करना होता है। परम्परा के अनुसार लोग 5 दिन तक उपवास करते है और दीपावली के एक दिन पहले गांव के माता मंदिर में रुककर रात गुजारते है और भजन कीर्तन करते हैं।

लेटे हुए लोगों पर एक साथ छोड़ी जाती हैं गायें

आगे ग्रामीण बताते हैं दीपावली के दूसरे दिन पड़वा पर सुबह गौपूजन किया जाता है, उसके बाद ढोल बाजे के साथ गांव की परिक्रमा की जाती है। फिर एक ओर गांव की सभी गायों को एकसाथ किया जाता है और दूसरी तरफ लोग जमीन पर लेट जाते हैं। फिर शुरू होती जान जोखिम में डालने वाली अनूठी परम्परा, जहां लेटे हुए लोगों पर सभी गायों को एक साथ छोड़ दिया जाता है। कुछ ही समय में सारी गायें इन्हें अपने पैरों से रौंदती हुई इन पर से गुजर जाती है। इसके बाद मन्नत करने वाले उठ खड़े होते है और ढोल की धुन पर नाचने लगते है। पूरे गांव में खुशी का माहौल रहता है। इस दृश्य को देखने के लिए आस पास के गांवों के लोग भी उत्साह के साथ आते है।

(इनपुट- प्रेम डोडिया)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement