Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. अमरावती के 3 युवकों की मध्यप्रदेश के धाराखोरा वाटर फॉल में डूबने से हुई मौत

अमरावती के 3 युवकों की मध्यप्रदेश के धाराखोरा वाटर फॉल में डूबने से हुई मौत

बरसात में पर्यटन का आनंद लेने महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा पर धाराखोरा वाटर फॉल पर गए 6 युवकों में से 3 की डूबने से मौत हो गई  

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 24, 2020 22:36 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: बरसात में पर्यटन का आनंद लेने महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा पर धाराखोरा वाटर फॉल पर गए 6 युवकों में से 3 की डूबने से मौत हो गई।ये सभी युवक अमरावती और बडनेरा जिले के थे और लॉक डाउन में छुट्टियों का आनंद लेने पहले मेलघाट जाने वाले थे लेकिन बाद में धाराखोरा वाटर फॉल जाने का प्लान बनाया। जब ये युवक वाटर फॉल का आनंद ले रहे थे तब बरसात कम थी लेकिन अचानक बरसात तेज होने से पानी का बहाव भी तेज हो गया और चट्टानों पर सेल्फी खिंचवा रहे ये युवक एक के बाद एक फिसलने लगे। 

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में ये वाटर फाल से आगे खाई में गिर गए जिसमे तीन युवक दीपक मिश्रा,आशीष कोटेचा और विनय कुशवाहा की डूबने से मौत हो गई जबकि अन्य तीन युवक खुद को बचाने में कामयाब रहे। पुलिस,स्थानीय ग्रामीणों ने काफी देर तक सर्च अभियान चलाकर तीनो डूबे युवको का शव बाहर निकाला और लकड़ी और बांस की बल्ली के सहारे टांगकर तीनो शवो को जंगल के अंदर से बाहर ले गए जिसके बाद एम्बुलेन्स के जरिये शवो को उनके घर पहुंचाया गया। तीनों युवकों की दम घुटने से मौत हुई है। 

बरसात के दिनों में लगातार पर्यटकों के वाटर फॉल के पास जाकर मौजमस्ती करने और डूबकर मरने की खबर हर साल आती है। एमपी बॉर्डर की इस घटना के पहले इसी साल जून महीने में पालघर जिले के वाटर फॉल में डूबकर 5 युवकों की मौत की खबर आई। वहीं मुम्बई के समुंद्र में भी डूबने की 3 अलग-अलग घटनाओं में 4 युवको की मौत हो चुकी है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement