Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश: बदल गए हैं उज्जैन जिले की तीन पंचायतों के नाम, सीएम मोहन यादव का ऐलान

मध्य प्रदेश: बदल गए हैं उज्जैन जिले की तीन पंचायतों के नाम, सीएम मोहन यादव का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि उज्जैन जिले के तीन पंचायतों के नाम बदल दिए गए हैं। जानिए क्या होंगे नए नाम?

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Kajal Kumari Published : Jan 05, 2025 20:07 IST, Updated : Jan 05, 2025 20:07 IST
उज्जैन जिले के तीन पंचायतों के बदले नाम
उज्जैन जिले के तीन पंचायतों के बदले नाम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हिंदुत्व की पिच पर फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं। रविवार को उज्जैन जिले के बड़नगर में एक स्कूल के उद्घाटन के दौरान पहुंचे एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने तीन पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा कर डाली। बड़नगर के एक कार्यक्रम के मंच से उनहोंने कहा गजनीखेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता नगरी के रूप में जाना जाएगा, मौलाना का नाम बदलकर विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम बादल कर कर जगदीशपुर रखने की भी उन्होंने घोषणा की।

गजनीखेड़ी होगी चामुंडा माता नगरी

मुख्यमंत्री ने गजनीखेड़ी का नाम बदलते के दौरान कहा "यहां पर एक स्थान और बहुत ज्यादा पवित्र है। हजारों साल पुराना गजनी खेड़ी माताजी का चामुंडा माता की नगरी उसे स्थान से जो संबंध है क्या अद्भुत स्थान है। प्रहलाद जी का कार्यक्रम दो बार टाला लेकिन मां बुलाए तो बच्चा जाए कैसे, बेटे को बुलाकर ही मानी और प्रहलाद जी ने कहा मेरा जीवन धन्य हो गया इतना अच्छा स्थान लगा। गजनी खेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता नगरी के रूप में जाना जाएगा बोलिए चामुंडा माता की जय।

मौलाना बन गया विक्रम नगर

वहीं मौलाना का नाम बदलने के पीछे उन्होंने वजह बताई। "इस बड़नगर विधानसभा में अपने बलबूते पर प्राइवेट सेक्टर में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट का काम कहीं होता है तो मौलाना में होता है। वहां पर अपने उद्यमशीलता के बलबूते पर पंजाब हरियाणा दिल्ली वहां जो मशीन नहीं मिलती है वह यहां पर मशीन मिलती है। इतना आनंद आता है मौलाना गांव के अंदर लेकिन नाम लिखो तो पेन अटकता है। मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं, मैंने पूछा इसका नाम क्या किया जाए तो विक्रमादित्य के आधार पर इसका नाम विक्रम नगर किया जाए तो आज के बाद इसका नाम विक्रम नगर किया जाएगा।

जहांगीरपुर हो गया जगदीशपुर

 इसके बाद सीएम मोहन यादव ने कहा "अब मैं जो घोषणा करूंगा जहांगीरपुर की तो दोनों तरफ से आवाज आनी चाहिए जगदीशपुर हमारी पंचायत जहांगीरपुर जानी जाएगी। समाज का सम्मान सरकार करती है और जाने अनजाने नाम किस कारण से रखा गया मालूम नहीं लेकिन नाम से जो अटकता है वह संशोधित करने वाली सरकार भी हमारी सरकार है माननीय मोदी जी के नेतृत्व में।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement