'धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ता है', अब अपनी बात से पलटे बाबा बागेश्वर के छोटे भाई, जारी किया नया VIDEO
10 Dec 2024, 12:02 PMबाबा बागेश्वर से संबंध तोड़ने की खबरें सामने आने के बाद शालिग्राम गर्ग एक बार फिर मीडिया के सामने आए। धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने मंगलवार की सुबह-सुबह नया वीडियो जारी किया है। साथ ही पुराने वीडियो को झुठला दिया है।