Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सिजेरियन के बाद महिला के पेट में छूटा कपड़ा, 25 दिन बाद ऑपरेशन कर निकाला गया

सिजेरियन के बाद महिला के पेट में छूटा कपड़ा, 25 दिन बाद ऑपरेशन कर निकाला गया

भोपाल के करोंद के आरएस हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। आरएस हॉस्पिटल में सिजेरियन के बाद महिला के कपड़ा छोड़ने की लापरवाही का मामला सामने आया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 18, 2020 22:17 IST
25 Days Later, After The Operation Cesarean Removed The Cloth Left In The Stomach- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE 25 Days Later, After The Operation Cesarean Removed The Cloth Left In The Stomach

भोपाल। भोपाल के करोंद के आरएस हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। आरएस हॉस्पिटल में सिजेरियन के बाद महिला के कपड़ा छोड़ने की लापरवाही का मामला सामने आया है। मामला तब सामने आया जब महिला के पेट में दर्द शुरू होने पर परिजनों ने दोबारा सोनोग्राफी कराई और परिजनों को महिला के पेट में कपड़ा होने का पता चला। 

इतना ही नहीं परिजनों ने जब आरएस हॉस्पिटल में संपर्क किया तो उन्होंने महिला के पेट में गैस बनने के कारण पेट दर्द होने की बात कहकर मामले को टाल दिया। जब महिला का दर्द बढ़ता ही गया तो परिजन उसे दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे। ऐसे में 25 दिन बाद दोबारा ऑपरेशन करके महिला के पेट से कपड़ा निकाला गया। हालांकि, अब महिला की हालत खतरे से बाहर है।

झागरिया निवासी भीम सिंह बंजारा ने बताया कि भतीजी मायाबाई को बीते 23 अगस्त को आरएस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। 24 अगस्त को सिजेरियन के बाद माया ने बेटे को जन्म दिया था। घर पहुंचकर माया ने पेट दर्द की शिकायत की, फिर माया टांके कटवाने 31 अगस्त को हॉस्पिटल आई। इस बारे में बताने पर डॉक्टर ने गैस के कारण पेट दर्द की बात कहकर टाल दिया। अब डॉक्टर बात ही नहीं कर रहे हैं।

आरएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आरएस पंडित ने बताया कि यह सिजेरियन डॉ. मिथलेश जाट ने की थी। हमने मैनेजर से कहा है कि पूरे मामले को देखें। दूसरे अस्पताल में जो अल्ट्रासाउंड किया गया है, वह देखें। अगर मरीज के पेट में कपड़ा छूटा है तो हम परिजनों से बात करेंगे। उनका जो भी खर्च होगा, हम वहन करने को तैयार हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement