Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 211 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9849 पहुंचा

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 211 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 9849 पहुंचा

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 9,849 तक पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 09, 2020 23:34 IST
211 new coronavirus cases in Madhya Pradesh, six deaths
Image Source : INDIA TV 211 new coronavirus cases in Madhya Pradesh, six deaths

भोपाल: मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 9,849 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 420 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर एवं शाजापुर में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 159 मौत इंदौर में हुई है। 

उज्जैन में 64, भोपाल में 65, बुरहानपुर में 19, खंडवा में 17, खरगोन में 13, सागर में 12, जबलपुर में 11, देवास एवं मंदसौर में नौ—नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,112 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement