'पिता के शव को दो हिस्सों में काटो', अंतिम संस्कार को लेकर आपस में भिड़े 2 भाई
03 Feb 2025, 2:19 PM84 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का रविवार को लंबी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। इसके बाद बड़े बेटे किशन ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि अपने पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा, जबकि छोटे बेटे ने दावा किया कि मृतक की इच्छा थी कि वह उनका दाह संस्कार करे।