नशा करने के लिए 2.5 करोड़ की ठगी, जूम कार एप के जरिए फंसाते थे शिकार, ठगी का तरीका जान रह जाएंगे हैरान
30 Jan 2025, 10:19 PMपांचो ठग जूम कार एप्लीकेशन के जरिए ठगी करते थे। एडवांस में पेमेंट लेने के बाद आरोपी अपना फोन बंद कर लेते थे। इस वजह से उनका नंबर भी ब्लॉक हो जाता था, लेकिन आरोपी हर बार नए नंबर से अकाउंट बनाते थे।