इंदौर के प्राइवेट अस्पताल से रेमडेसिविर की 133 शीशियां चोरी
21 Apr 2021, 8:48 PMमध्य प्रदेश के भोपाल के एक सरकारी अस्पताल से रेमडेसिविर की 863 शीशियां चोरी होने का प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि इंदौर के एक निजी अस्पताल से इस दवा की 133 शीशियां कथित तौर पर चुराए जाने का मामला सामने आया है।