रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए ADM साहब, इस छोटी सी रकम के चक्कर में शिकंजे में फंसे
13 Sep 2024, 12:27 PMमध्य प्रदेश के सतना में एक ADM को एक परिवार के बीच जमीन बंटवारा करने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किय गया है। बाद में सीएम मोहन यादव ने ADM को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।