पैसा लगभग दोगुना, समय चार गुना, 1400 करोड़ खर्च पर 13 साल में नहीं बनी नहर, हाई कोर्ट ने MP सरकार से मांगा जवाब
19 Sep 2024, 6:00 PMकटनी जिले में 2008 में नहर निर्माण के लिए टेंडर पास हुआ था। अब तक नहर नहीं बन पाई है। इस दौरान 13 साल में ठेकेदार को 1400 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है, जबकि प्रोटेक्ट की शुरुआती लागत 800 करोड़ रुपये थी।