इंदौर में सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं 3 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, एक ग्राहक भी संक्रमित
09 Jan 2022, 9:29 PMइंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित एक स्पा में पुलिस की क्राइम ब्रांच और महिला शाखा ने छापा मारकर 10 युवतियों और आठ युवकों को गिरफ्तार किया था। पकड़ी गईं युवतियों में 8 युवतियां थाईलैंड निवासी थी जो यहां देह व्यापार के लिए लाई गई थी।