रीवा जिले से अलग होकर बनेगा मऊगंज जिला, होगी 4 तहसील शामिल, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
04 Mar 2023, 6:34 PMमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा 15 अगस्त को मऊगंज जिला मुख्यालय पर झंडा फहराया जाएगा।मऊगंज जिला बनने के बाद अब मध्य प्रदेश में 53 जिले हो जाएंगे जिसकी कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार होगी साथ ही इन चारों तहसील मैं 270 गांव 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के होंगे