बुरहानपुर में थाने पर अटैक, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, थाने में बंद आरोपियों को साथ छुड़ा ले गए हमलावर
07 Apr 2023, 3:29 PMबुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि देर रात हेमा बाखड़ी 2022 में हुई बंदूक लूट मामले में आरोपी जिसे पुलिस ने कल पकड़ा था उसे छुड़ाने के कुछ लोगों ने नेपानगर थाने में आकर हमला किया और तीन लोगों को अपने साथ छुड़ा ले गए।