अब इस रूट पर हादसे की शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, गाय से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त
28 Apr 2023, 10:08 AMनई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार शाम जब डबरा और सिमिरियाताल स्टेशन के बीच पहुंची, तो यहां ट्रैक पर अचानक गाय आ गई, जिससे ट्रेन से टकरा गई।