Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 1,424 नए मामले, 27 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 1,424 नए मामले, 27 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,453 हो गयी है। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1424 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 66,914 पहुंच गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2020 20:51 IST
1,424 new coronavirus cases in MP, 27 deaths, 1,132 recover- India TV Hindi
Image Source : PTI 1,424 new coronavirus cases in MP, 27 deaths, 1,132 recover

भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 27 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,453 हो गयी है। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 1424 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस वायरस के मामलों की कुल संख्या 66,914 पहुंच गयी।

Related Stories

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर एवं ग्वालियर में चार-चार, भोपाल, दमोह एवं जबलपुर में तीन-तीन, मुरैना एवं अनूपपुर में दो-दो तथा शहडोल, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, अशोकनगर एवं आगर मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 402 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 293, उज्जैन में 80, सागर में 55, जबलपुर में 85, ग्वालियर में 56, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 22 एवं खरगोन में 28 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 243 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 163, ग्वालियर में 104, जबलपुर में 89, शिवपुरी में 64, मंडला में 59 एवं शहडोल में 58 नये मामले आये। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 66,914 संक्रमितों में से अब तक 51,124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 14,337 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 1132 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5,580 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement