Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. 1 दिन की छुट्टी में 5 दिन के मजे लूट सकते हैं, सिर्फ अगस्त में मिल रहा है ये मौका, जान लें कैसे ?

1 दिन की छुट्टी में 5 दिन के मजे लूट सकते हैं, सिर्फ अगस्त में मिल रहा है ये मौका, जान लें कैसे ?

August Long Weekend: अगर आपको कहीं घूमने जाने का प्लान बनाना है तो इस महीने लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। 1 दिन की छुट्टी लेने पर आप पूरे 5 दिन हॉलीडे इंजॉय कर सकते हैं। चाहें तो घर जाकर रक्षाबंधन का त्योहार भी मना सकते हैं।

Written By: Bharti Singh
Published : Aug 01, 2024 14:37 IST, Updated : Aug 01, 2024 14:37 IST
अगस्त में लंबी छुट्टी
Image Source : FREEPIK अगस्त में लंबी छुट्टी

अगस्त के महीने में इस बार इतना बड़ा लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है कि आप विदेश यात्रा का भी प्लान कर सकते हैं। जी हां सिर्फ 1 दिन की छुट्टी में आप पूरे 5 दिन के मजे लूट सकते हैं। अगर आपको कहीं घूमने जाना है तो अभी से प्लान कर लें। 15 अगस्त की छुट्टी के साथ वीकेंड की शुरूआत होगी जो रक्षाबंधन पर जाकर खत्म होगा। आप चाहें तो घर जाकर अपनी बहन से साथ राखी का त्योहर भी मना सकते हैं। जानिए कैसे आप 5 दिन की इन छुट्टियों का प्लान कर सकते हैं।

अगस्त में पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड

अगस्त में पड़ने वाला ये लॉन्ग वीकेंड 15 अगस्त की छुट्टी के साथ शुरू होगा। 15 अगस्त को गुरुवार की छुट्टी है। इसके बाद आपको शुक्रवार यानि 16 अगस्त की एक दिन की छुट्टी लेनी होगी। फिर शनिवार और रविवार यानि 17 अगस्त और 18 अगस्त की छुट्टी है। इसके बाद 19 अगस्त दिन सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी है। यानि सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेने के बाद आपको पूरे 5 दिन इंजॉय करने के लिए मिल जाएंगे।  

1 दिन की छुट्टी में 5 दिन के मजे, बना लें घूमने के प्लान

5 दिन के लॉन्ग वीकेंड में आप दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, फुकेट, या श्रीलंका जैसे नजदीकी देशों की यात्रा भी कर सकते हैं। अगर आपको सिर्फ रिलेक्स करना है तो आप मुंबई के नजदीर महाबलेश्व और पंचगनी घूमने का प्लान कर सकते हैं। बारिश में यहां का नज़ारा शानदार होता है। आप चाहें तो नॉर्थ ईस्ट के हिल स्टेशन घूमकर आ सकते हैं।

मानसून में घूमने के लिए बेस्ट प्लेस

मानसून में घूमने के लिए ऊटी, वायनाड़, दार्जलिंग, कुर्ग, शिलॉंग, मुन्नार, रानीखेत, माउंट आबू, जोग फॉल्स, पचमणी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ बारिश के दिनों में थोड़े खतरनाक हो जाते हैं। यहां लैंड स्लाइड का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए जो भी प्लान करें सोच समझकर करें।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement