जून का महीना है और रिमझिम बारिश के इस मौसम में आप कुछ खूबसूरत स्थानों पर घूम सकते हैं। जी हां, सर्दी और गर्मी के बीच बरसात की इस बेला में आप अपने जीवन के कुछ खूबसूरत दिन यहां बिता सकते हैं। दरअसल, ये जगह है भारत का स्कॉटलैंड। यहां स्कॉटलैंड की तरह रिहायशी कॉलोनियां हैं। आस-पास के बाजार भी वहीं की तरह है। लेकिन, सबसे खास है यहां की कॉफी के बगीचे। इसके अलावा कुछ यादगार व्यंजनों के साथ आपकी ट्रिप पूरी पैसा वसूल हो सकती है।
कूर्ग शहर को कहते हैं भारत का स्कॉटलैंड-Why coorg is called scotland of india in hindi
कर्नाटक का कूर्ग शहर, भारत का स्कॉटलैंड (scotland of india coorg) माना जाता है। कावेरी नदी के किनारे स्थित ये शहर हरे-भरे बाग और जंगलों वाला है। यहां की छोटी-छोटी पहाड़ियों पर चाय और कॉफी की खेती होती है। आप यहां हाइकिंग के लिए भी जा सकते हैं। आस-पास के रिहायशी कॉलोनियों में घूम सकते है। शॉपिंग कर सकते हैं और कुछ नहीं तो बरसात का आनंद ले सकते हैं।
नेचर फोटोग्राफी के हैं शौकीन तो जरूर जाएं दिल्ली-NCR की इन जगहों पर
कूर्ग कैसे पहुंचे-How to go coorg?
कूर्ग जाने के लिए आपको बेंगलुरु जाना है। यहां तक के लिए आप हवाई यात्रा या रेल यात्रा किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद आप यहां से बस या टैक्सी लेकर भी यहां जा सकते हैं। यहां कर्नाटक राज्य परिवहन निगम की बस जाती रहती है।
कूर्ग का तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। आप यहां किसी भी मौसम में जा सकते हैं। ट्रैकिंग के लिए लोग यहां अक्टूबर से लेकर मार्च तक के समय का चुनाव करते हैं। लेकिन, बारिश के मौसम में भी ये शहर खूबसूरत लगता है।
Travel Tips: बच्चों के साथ घूमने का है प्लान तो अपने साथ जरूर रखें ये चीजें
जाएं तो ये चीजें जरूर खाएं-Coorg famous food
कुलेपुट्टू, कूर्ग में पसंदीदा स्ट्रीट फूड है। यह व्यंजन पके कटहल से तैयार किया जाता है जिसे चावल, गुड़, नमक और इलायची के साथ मिलाया जाता है और केले के पत्तों में परोसा जाता है। इसके अलावा आप यहां कूटू करी, अक्की रोटी और कोम्बु भात भी खा सकते हैं।