Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. बर्फबारी देखने का मन है तो अभी से बना लें प्लान, इन जगहों पर खूब पड़ती है बर्फ, Snow Fall का लें फुल मजा

बर्फबारी देखने का मन है तो अभी से बना लें प्लान, इन जगहों पर खूब पड़ती है बर्फ, Snow Fall का लें फुल मजा

Snowfall Hill Stations In India: बर्फबारी देखने का मन है तो अभी से घूमने के प्लान बना लें। दिसंबर के आखिर से लेकर जनवरी फरवरी के महीने में कई हिल स्टेशन पर जमकर स्नोफॉल होता है। आप यहां बर्फबारी का भरपूर मजा ले सकते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Nov 23, 2024 10:39 IST, Updated : Nov 24, 2024 10:00 IST
Snowfall
Image Source : SOCIAL Snowfall

अगर आप पहाड़ों पर घूमने के शौकीन हैं तो बर्फबारी भी आपको जरूर पसंद होगी। आसमान से गिरती हुई बर्फ देखकर आप अपनी खुशी रोक नहीं पाएंगे। जब ठंडी बर्फ के फहारे चेहरे पर आकर गिरते हैं तो ऐसा लगता है मानो आप जन्नत में हों। हर किसी की चाहत होती है कि वो एक बार गिरती हुई बर्फबारी का मजा ले। अगर आपको भी स्नोफॉल देखने के मन है तो अभी से घूमने के प्लान बना लें। भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं जहां जमकर बर्फबारी होती है। आप यहां स्नोफॉल और स्नो एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।

इन हिल स्टेशन पर होती है जमकर बर्फबारी

शिमला- बर्फबारी के शौकीन हैं तो शिमला घूमने के प्लान बना लें। दिसंबर के आखिर और जनवरी की शुरुआत में शिमला में काफी बर्फबारी होती है। शिमला से घंटेभर की दूर तय करके आप कुफरी जा सकते हैं। जहां आपको जनवरी के पहले सप्ताह में ही बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। यहां कई तरह की स्नो एक्टिविटी भी होती हैं।

कुल्लू मनाली- हिमाचल प्रदेश का कुल्लू मनाली बर्फबारी के दिनों में गुलजार रहता है। कुल्लू मनाली में जमकर बर्फबारी होती है। मनाली में स्नो एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। कुल्लू मनाली में दिसंबर के आखिर में बर्फबारी शुरू हो जाती है और जनवरी फरवरी और मार्च तक बर्फबारी होती है।

Snow Fall In India

Image Source : SOCIAL
Snow Fall In India

औली- उत्तराखंड में ऑली बेहद खूबसूरत जगह है। ऑली अपने स्नो एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे स्कीइंग के लिए काफी फेमस है। दिसंबर के आखिर से आपको फरवरी मार्च तक ऑली में बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। ऑली में बर्फ की चादर में लिपटे हुए पहाड़ आपको अपना दीवाना बना लेंगे।

कश्मीर श्रीनगर- बर्फबारी के लिए कश्मीर और श्रीनगर भी काफी फेमस है। यहां गुलमर्ग से लेकर पहलगाम तक बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। जनवरी-फरवरी का महीना बर्फबारी देखने के लिए बेस्ट है। सर्दियों में श्रीनगर की वादियां बिल्कुल बदल जाती है, जब यहां भारी बर्फबारी होती है।

लाचुंग- सिक्किम में लाचुंग भी स्नोफॉल के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। ऊंचे हिमालय पहाड़ जो सर्दियों में बर्फ से पूरी तरह से ढ़क जाते हैं। यहां आपको कड़कड़ाती ठंड के साथ बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। सिक्किम में नाथुला पास में आपको अप्रैल से लेकर मई तक भी बर्फबारी देखने को मिल जाएगी।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail