बारिश के मौसम में अगर आप हिल स्टेशन घूमने जाना चाहते हैं तो नैनीताल, मसूरी नहीं बल्कि टनकपुर जाएं। उत्तराखंड में बसे टनकपुर में आपको मानसून के मौसम में मनमोहक प्रकृति के हसीन नजारे देखने को मिलेंगे, यहां कम सैलानी ही जाते हैं, ऐसे में आपको प्रकृति की गोद में शांत वातावरण के बीच वक्त बिताने का मौका मिलेगा। यूं तो मानसून के मौसम में पहाड़ी इलाकों में जाने से बचना चाहिए लेकिन अगर आप नैनीताल और मसूरी जैसी जगहों पर जाने वाले थे तो इस बार प्लान बदलकर टनकपुर जाएं।
टनकपुर में घूमने की जगहें (places to visit in tanakpur)
नंधौर वन्यजीव अभयारण्य (Nandhaur Wildlife Sanctuary)
टनकपुर में आप प्रकृति की खूबसूरती देखने के अलावा नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में भी घूम सकते हैं। नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में जीप सफारी के जरिए आप पक्षियों की लगभग 250 से अधिक प्रजातियां देख सकते हैं और उनकी तस्वीरें ले सकते हैं।
शारदा घाट (Sharda Ghat)
टनकपुर में शारदा घाट पर आप परिवार के साथ पिकनिक का लुत्फ उठा सकते हैं। इस घाट से आपको आस पास के पहाड़ों का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।
देवी पूर्णागिरि मंदिर (Purnagiri Devi Temple)
देवी पूर्णागिरि का मंदिर टनकपुर में है जहां स्थानीय लोगों के साथ साथ सैलानियों का भी तांता लगा रहता है। देवी का ये मंदिर ऊंचे पहाड़ पर है जहां जाने के लिए पैदल चलना पड़ता है।
टनकपुर कैसे पहुंचें
टनकपुर जाने के लिए आप दिल्ली से हल्द्वानी तक बस से जा सकते हैं इसके बाद हल्द्वानी से लोकल बस और टैक्सी के माध्यम से टनकपुर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप कार, ट्रेन और और हवाई जहाज से भी पहुंच सकते हैं। टनकपुर पहुंचने के लिए सबसे नजदीक पंतनगर हवाई अड्डा है।
यह भी पढ़ें: मानसून में इन जगहों को करें एक्सप्लोर, प्राकृतिक खूबसूरती देख लौटने का नहीं करेगा मन
मानसून में वेकेशन पर जाने से पहले ट्रैवल किट में जरूर रखें ये सामान, चेक करें पूरी लिस्ट
इस शहर को कहते हैं भारत का स्कॉटलैंड, कॉफी के बगीचे संग यादगार व्यंजनों का है मिश्रण