Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर जाएं टनकपुर, मन मोह लेगी प्राकृतिक सुंदरता

घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर जाएं टनकपुर, मन मोह लेगी प्राकृतिक सुंदरता

इस मौसम में शांत पहाड़ी जगह में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप टनकपुर हिल स्टेशन जा सकते हैं। यहां हम आपको टनकपुर कैसे जाएं और घूमने की जगहों के बारे में बता रहे हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Jul 09, 2023 16:00 IST, Updated : Jul 09, 2023 16:00 IST
weekend getaway
Image Source : FREEPIK weekend getaway tanakpur

बारिश के मौसम में अगर आप हिल स्टेशन घूमने जाना चाहते हैं तो नैनीताल, मसूरी नहीं बल्कि टनकपुर जाएं। उत्तराखंड में बसे टनकपुर में आपको मानसून के मौसम में मनमोहक प्रकृति के हसीन नजारे देखने को मिलेंगे, यहां कम सैलानी ही जाते हैं, ऐसे में आपको प्रकृति की गोद में शांत वातावरण के बीच वक्त बिताने का मौका मिलेगा। यूं तो मानसून के मौसम में पहाड़ी इलाकों में जाने से बचना चाहिए लेकिन अगर आप नैनीताल और मसूरी जैसी जगहों पर जाने वाले थे तो इस बार प्लान बदलकर टनकपुर जाएं।

टनकपुर में घूमने की जगहें (places to visit in tanakpur)

नंधौर वन्यजीव अभयारण्य (Nandhaur Wildlife Sanctuary)

टनकपुर में आप प्रकृति की खूबसूरती देखने के अलावा नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में भी घूम सकते हैं। नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में जीप सफारी के जरिए आप पक्षियों की लगभग 250 से अधिक प्रजातियां देख सकते हैं और उनकी तस्वीरें ले सकते हैं।

शारदा घाट (Sharda Ghat)

टनकपुर में शारदा घाट पर आप परिवार के साथ पिकनिक का लुत्फ उठा सकते हैं। इस घाट से आपको आस पास के पहाड़ों का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा।

देवी पूर्णागिरि मंदिर (Purnagiri Devi Temple)

purna devi temple

Image Source : INDIATV
purna devi temple

देवी पूर्णागिरि का मंदिर टनकपुर में है जहां स्थानीय लोगों के साथ साथ सैलानियों का भी तांता लगा रहता है। देवी का ये मंदिर ऊंचे पहाड़ पर है जहां जाने के लिए पैदल चलना पड़ता है।

टनकपुर कैसे पहुंचें

टनकपुर जाने के लिए आप दिल्ली से हल्द्वानी तक बस से जा सकते हैं इसके बाद हल्द्वानी से लोकल बस और टैक्सी के माध्यम से टनकपुर पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप कार, ट्रेन और और हवाई जहाज से भी पहुंच सकते हैं। टनकपुर पहुंचने के लिए सबसे नजदीक पंतनगर हवाई अड्डा है। 

यह भी पढ़ें: मानसून में इन जगहों को करें एक्सप्लोर, प्राकृतिक खूबसूरती देख लौटने का नहीं करेगा मन

मानसून में वेकेशन पर जाने से पहले ट्रैवल किट में जरूर रखें ये सामान, चेक करें पूरी लिस्ट

इस शहर को कहते हैं भारत का स्कॉटलैंड, कॉफी के बगीचे संग यादगार व्यंजनों का है मिश्रण

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement