Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. गर्मियों में घूमना चाहते हैं शिमला और मनाली? एसे करें ट्रिप को प्लान, जर्नी भूल नहीं पाएंगे

गर्मियों में घूमना चाहते हैं शिमला और मनाली? एसे करें ट्रिप को प्लान, जर्नी भूल नहीं पाएंगे

अगर आप इन जगहों को पर गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कहां जाएं और क्या करें तो आपके लिए हम ये मुश्किल आसान कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 11, 2022 12:41 IST
शिमला और मनाली- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK शिमला और मनाली

गर्मियों में आप ठंडी जगहों पर जाने के प्लान में हैं तो आपके लिए हिमाचल प्रदेश एक बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है। हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली दो ऐसी जगहें हैं जहां आप सुकून भरे पल बिता सकते हैं। शिमला में हेल्दी क्लाइमेट होने की वजह से ब्रिटिश उपनिवेश यहां हर गर्मियों में अपना कामकाज करने और यहां के खूबसूरती को निहारने के लिए आते थे। शिमला की तरह मनाली भी प्राकृतिक सुंदरता, एडवेंचर एक्टिविटी और एक यादगार वेकेशन के लिए घूमा जा सकता है। मनाली शहर बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों और ब्यास नदी से बनाई सुंदर और हरी भरी घाटियों से घिरा हुआ है।

अगर आप इन जगहों को पर गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कहां जाएं और क्या करें तो आपके लिए हम ये मुश्किल आसान कर सकते हैं। आइए सिलसिलेवार तरीके से जानें कि दोनों शहरों में कौन-कौन सी जगह घूमने लायक है और किन चीजों को वहां एक्सप्लोर किया जा सकता है। 

भारत में है दुनिया का एकलौता शाकाहारी शहर, देखें यहां की खूबसूरती

शिमला में कहां घूम सकते हैं क्या कर सकते हैं?

  • कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं
  • तत्तापानी में व्हाइट वाटर राफ्टिंग कर सकते हैं
  • मॉल रोड पर खाने-पीने की चीजें और खरीदारी का आनंद ले सकते हैं
  • मॉल रोड के पास रिज पर खूबसूरत क्राइस्ट चर्च की सैर कर सकते हैं
  • एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित जाखू हनुमान मंदिर तक ट्रैकिंग कर सकते हैं
  • कुफरी, चैल और मशोबरा की जर्नी कर सकते हैं और खूबसूरत पहाड़ियों का देख सकते हैं
  • अन्य शौकीन लोग वहां की पारंपरिक पोशाकों में फैमिली फोटो भी क्लिक करा सकते हैं

कैसे पहुंचे शिमला?

शिमला से नजदीकी एयरपोर्ट चंडीगढ़ है। हिमालयन टॉय ट्रेन से शिमला पहुंचने के लिए आपको कालका आना होगा। हालांकि, शिमला के लिए कई बड़े शहरों से बस की सर्विस भी मौजूद है।

मनाली में कहां घूम सकते हैं क्या कर सकते हैं?

  • हडिम्बा मंदिर, वन विहार हिमालयन निंगमापा गोम्पा मठ, क्लब हाउस जैसी जगहों पर घूम सकते हैं
  • सोलांग घाटी में एडवेंचरस एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं
  • रोहतांग पास की सैर पर जा सकते हैं
  • ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं
  • कुल्लू, मणिकरण गुरुद्वारा, जोगिनी फाल्स, अर्जुन गुफा, भृगु झील और वशिष्ठ हॉट-वाटर स्प्रिंग्स जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं
  • सेब के बागों में पिकनिक मना सकते हैं
  • कैम्पिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं

धुआंधार झरने और मोगली के जंगल को देखने के लिए आपको आना होगा हिंदुस्तान के 'दिल' में...

कैसे पहुंचे मनाली?
रोड के जरिए जरिए मनाली की जर्नी करना बहुत ही खुशनुमा हो सकता है। रास्ते में आप ऊंची पहाड़ियों की खूबसूरती का नजारा ले सकते हैं। मनाली पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर और नजदीकी रेलवे स्टेशन चंड़ीगढ़ है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement