Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. गर्मियों में जाना चाहते हैं ऋषिकेश? यहां जानें घूमने की जगहें और ट्रिप की पूरी डिटेल

गर्मियों में जाना चाहते हैं ऋषिकेश? यहां जानें घूमने की जगहें और ट्रिप की पूरी डिटेल

ऋषिकेश भारत में गर्मियों की छुट्टियों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, क्योंकि आप यहां आकर उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में गंगा नदी के तट पर समय बिताएंगे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 10, 2022 7:53 IST
ऋषिकेश
Image Source : INSTAGRAM/__KIRAN_S_M_ ऋषिकेश

Highlights

  • ऋषिकेश में गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं
  • यहां प्राचीन मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं

देवभूमि कहे जाने वाले राज्य उत्तराखंड में ऋषिकेश गर्मियों में कुछ समय बिताने के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन हैं। ऋषिकेश भारत में गर्मियों की छुट्टियों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, क्योंकि आप यहां आकर उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में गंगा नदी के तट पर समय बिताएंगे। ऋषिकेश ने अपने अंदर योग की विश्व राजधानी और रोमांच को समेटा है। योग केंद्रों, आश्रमों, मंदिरों और नदी के किनारों में आनंद प्राप्त करने के साथ-साथ और रिवर राफ्टिंग, क्लिफ जंपिंग, फॉक्स फ्लाइंग, हाई बंजी जंप और अन्य एडवेंचरस खेल का मजा उठा सकते हैं।

धुआंधार झरने और मोगली के जंगल को देखने के लिए आपको आना होगा हिंदुस्तान के 'दिल' में...

ऋषिकेश में घूमने-फिरने की जगह

यदि आप ऋषिकेश आना चाहते हैं और कंफ्यूज हैं कि कहां जाएं और क्या करें तो हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देते हैं। ऋषिकेश में कई तरह के एडवेंचरस चीजों को आप एंजॉय कर सकते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग से लेकर बंजी जंपिंग जैसी चीजें भी कर सकते हैं। 

  • ऋषिकेश में घूमने-फिरने की जगह
  • गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं
  • नदी के किनारे पर कैम्पिंग कर सकते हैं
  • बॉडी सर्फिंग कर सकते हैं
  • दो पहाड़ों के बीच फॉक्स-फ्लाइंग कर सकते हैं
  • प्राचीन मंदिरों के दर्शन करें
  • योग के ज्ञान को अर्जित करें
  • आयुर्वेद को अपनी जिंदगी में शामिल कर सकते हैं
  • अन्य आश्रमों में ध्यान कर सकते हैं

भारत में है दुनिया का एकलौता शाकाहारी शहर, देखें यहां की खूबसूरती

कैसे पहुंचे ऋषिकेश
उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश तक दिल्ली हवाई अड्डे या देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतर रोड के सहारे पहुंचा सकता है। यदि आप ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं तो आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement