Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. Best Places to Visit in November: वेकेशन का बना रहे हैं प्लान, यहां देखें देश की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन्स की लिस्ट

Best Places to Visit in November: वेकेशन का बना रहे हैं प्लान, यहां देखें देश की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन्स की लिस्ट

Best Places To Visit In India: सर्दी के मौसम में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है क्योंकि इस मौसम में चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती है और घूप भी लोगों को अच्छी लगती है।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published : Nov 02, 2022 12:41 IST, Updated : Nov 02, 2022 12:41 IST
Best Places to Visit in November
Image Source : FREEPIK देश की सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन्स की लिस्ट

नवंबर के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही सर्दी का मौसम भी दस्तक दे चुका है। घूमने का शौक रखने वाले लोगों को इस महीने का इंतजार रहता है क्योंकि ठंड के मौसम में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है। विंटर वेकेशन्स (Winter Vacations) पर अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स (Tourist Destination) जहां आप जाकर अपना वेकेशन इंजॉय कर सकते हैं। आप इन डेस्टिनेशन पर अकेले और दोस्तों, परिवार, बच्चों के साथ भी जा सकते हैं।

गोवा

गोवा सिर्फ पार्टी करने वालों के लिए ही नहीं बल्कि एडवेंचर के दीवाने लोगों के लिए भी खास है। इस साल के विंटर वेकेशन में आप गोवा जाने का प्लान बना सकते हैं। गोवा की न्यू ईयर पार्टी तो दुनियाभर में मशहूर है। सर्दी के मौसम में गोवा एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां आप इस मौसम में समंदर के किनारे गुनगुनी धूप का मजा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tourist Places: हिमाचल के इस गांव में आज भी नहीं आते मोबाइल के सिग्नल, ट्रैकिंग के हैं शौकीन तो जरूर करें एक्सप्लोर

कुर्ग

कर्नाटक राज्य में मौजूद कुर्ग हिल्स स्टेशन अपने खूबसूरत पर्यटन स्थल और वादियों के लिए मशहूर है। अगर आपको शांत माहौल और प्रकृति से लगाव है तो आप इस वेकेशन में कुर्ग जाने का प्लान बना सकते हैं। कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जहां ट्रैकिंग लवर्स के लिए भी कई ट्रैक हैं। कुर्ग घूमने के लिए नवंबर का महीना बेस्ट होता है।

भारत के ये 5 रेलवे स्टेशन जो देते हैं एयरपोर्ट को टक्कर, जानें इनकी खासियत

जैसलमेर

राजस्थान के जैसलमेर घूमने का प्लान भी आप नवंबर के महीने में बना सकते हैं। जैसलमेर की रेगिस्तान सफारी के लिए जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के महीनों के बीच का होता है क्योंकि यहां का तापमान ठंडा रहता है। जैसलमेर के बाजार, किले व महल आपका मन मोह लेंगे।

Indian Tourist Place: भारतीय होकर भी अपने देश के इन हिस्सों में बिना परमिशन के नहीं घूम सकते आप, जानें कौन सी हैं वो जगहें?

कश्मीर

कश्मीर के गुलमर्ग को इसकी सुंदरता के कारण धरती का स्‍वर्ग भी कहा जाता है। यह भारत के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में से एक है और अगर आपको गुलमर्ग जाकर स्कीईंग, स्नोस्कूटर जैसे स्पोर्ट्स का मजा लेना है तो आपके लिए नवंबर का महीना बेस्ट है। बारामूला ज़िले में स्थित गुलमर्ग में आप 2 रात 3 दिन की ट्रिप प्लान करें। यहां जाने से पहले अपने लिए गर्म कपड़े जरूर खरीद लें ताकि आप ठंड का शिकार ना हो जाएं।

मनाली

अगर आपको बर्फ से खेलना पसंद है तो आप इस वेकेशन हिमाचल प्रदेश के मनाली का भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। नवंबर और दिसंबर के महीने में मनाली में आपको बर्फ से ढकी चोटियों देखने को मिलेंगी। देवदार के जंगलों से घिरे मनाली जाने में आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आप अपने वेकेशन को भी खूब इंजॉय करेंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement