अगर आप अप्रैल में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि दो से तीन दिन में कहीं घूम आएं तो आप इस जगह का चुनाव कर सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा दूरी तय करने की भी जरूरत नहीं है और न ही ज्यादा सोचने की। बस आपका घूमने का मन होना चाहिए और आप यहां जा सकते हैं। दरअसल, इस जगह को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है। ये भारत के मध्य प्रदेश में है और ये ब्रिटिश राज के जमाने से एक छावनी रही है। यहां घूमने के लिए कई सारे अलग-अलग स्थान हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से।
पंचमढ़ी को कहा जाता है सतपुड़ा की रानी
ये जगह सतपुड़ा की रानी कही जाती है। ये 1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण लोगों के मन को खुश करने वाला है। यहां जंगल, पहाड़ और झरने हैं। इसके अलावा ये पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व में आता है जहां आप सुंदर और अलग-अलग प्रकार के पक्षी, कई सारे जानवर और फिर यहां कई जगहों पर घूम सकते हैं।
पंचमढ़ी में घूमने वाली जगह
1. सतपुड़ा नेशनल पार्क
पंचमढ़ी में ही सतपुड़ा के घनघोर जहां आप घूमने जा सकते हैं। ये सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद में स्थित है और अपनी उत्कृष्ट वनस्पतियों रेनी पानी की लताओं और जीवों, अर्थात् बाघ, काला हिरण, स्लॉथ भालू, तेंदुआ, ढोल और विशाल गिलहरियों के लिए प्रसिद्ध है।
2. गणेश्वर
गणेश्वर इस क्षेत्र के एक खास पर्यटक आकर्षण और लोकप्रिय पिकनिक क्षेत्रों में से एक है। यहां लगभग चार हजार साल पहले पनपी सभ्यताओं के अवशेष पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं।
3. Apsara Vihar और Bee falls
यहां आप अप्सरा विहार और बी फॉल्स में घूम सकते हैं। ये जगह पर्यटन के लिहाज से बेहद खूबसूरत हैं। यहां पानी के झरने हैं जहां आप आराम से घूमने जा सकते हैं। तो बस अप्रैल के इस महीने में आप प्लान कर लें और इन जगहों पर घूम आएं जो कि हैं बेहद खास।