उत्तराखंड में स्थित पहाड़ों की रानी यानी मसूरी को तो आपने कई बार एक्सप्लोर किया होगा। अगर आप भी उत्तराखंड में बार-बार मसूरी जाकर बोर हो गए हैं तो इस बार आपको अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में धनौल्टी को शामिल करके देखना चाहिए। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को देखने के बाद आपका सारा का सारा स्ट्रेस खुद-ब-खुद दूर हो जाएगा।
दिल जीत लेने वाली सुंदरता
अगर आप एक नेचर लवर हैं तो धनौल्टी आपके लिए एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनौल्टी मसूरी से महज 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस हिल स्टेशन पर आप अपने पार्टनर के साथ या फिर पूरे परिवार के साथ या फिर सोलो ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। इस जगह पर स्थित सुरकंडा देवी मंदिर और दशावतार मंदिर भक्तों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।
एक्सप्लोर करें धनौल्टी इको पार्क
आपको इस हिल स्टेशन के धनौल्टी इको पार्क को एक्सप्लोर करने के लिए जरूर जाना चाहिए। अगर आपको एडवेंचरस एक्टिविटीज पसंद हैं तो आप धनौल्टी एडवेंचर पार्क में जरूर जाएं। धनौल्टी एडवेंचर पार्क में आप एक से बढ़कर एक एडवेंचरस एक्टिविटीज को एंजॉय कर सकते हैं। आपको अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में देवगढ़ किला भी शामिल करना चाहिए। इस किले के अंदर रखी गई पेंटिंग्स और मूर्तियां इस जगह के इतिहास के बारे में काफी कुछ बताती हैं।
बिताएं सुकून के पल
नेचर के बीच आप यहां सुकून के पल बिता सकते हैं जो यकीनन आपको शहर के शोर-गुल में नहीं मिल पाते होंगे। अगर आप एक बार धनौल्टी को एक्सप्लोर करने गए तो आप हर साल इस जगह पर आने के लिए बेताब हो उठेंगे। आपको बता दें कि धनौल्टी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे यानी आप कम बजट में आसानी से इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं।