क्या आप भी इस साल फादर्स डे के दिन अपने पापा के लिए कुछ खास करना चाहते हैं। अगर हां, तो आप अपने पापा के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इसी बहाने आपको अपने पापा के साथ समय बिताने का मौका भी मिल जाएगा और आप खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर अपने पापा को रिलैक्स भी कर पाएंगे।
जरूर बनाएं प्लान
फादर्स डे पर पापा को गिफ्ट देना, उनके लिए खाने में कुछ बनाना या फिर मूवी प्लान करना काफी कॉमन हो गया है। लेकिन इस बार आप कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। आपके पापा भी अक्सर पूरे साल बिना ब्रेक लिए लगातार काम करते रहते होंगे। फादर्स डे के दिन आप उन्हें खूबसूरत वादियों के बीच ले जाकर उनके तनाव को दूर कर सकते हैं।
-
मनाली- हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली में जाकर आपको न केवल इस भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि आप यहां पर अपने पापा के साथ एडवेंचरस एक्टिविटीज को एंजॉय भी कर पाएंगे। मनाली का खूबसूरत व्यू देखने के बाद आप दोनों ही इस जगह पर हर साल आना पसंद करेंगे।
-
ऋषिकेश- अगर आप और आपके पापा धार्मिक हैं तो आप ऋषिकेश जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर आप दोनों को गंगा आरती में जरूर शामिल होना चाहिए। आप ऋषिकेश अपने पूरे परिवार के साथ भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि ऋषिकेश को कम बजट में भी एक्सप्लोर किया जा सकता है।
-
चकराता- अगर आपको और आपके पापा को नेचर के करीब रहना पसंद है तो आप उत्तराखंड में स्थित चकराता को एक्सप्लोर करने का प्लान भी बना सकते हैं। ये जगह शहर के शोर-गुल से दूर आपको सुकून के पल बिताने का मौका देती है। इस जगह का सुंदर व्यू किसी का भी दिल जीत सकता है।
आप भी इस फादर्स डे के दिन अपने पापा या फिर पूरी फैमिली के साथ इन तीनों में से किसी भी एक जगह पर जाने का प्लान बना सकते हैं।