अमृत उद्यान (Amrit Udyan) यानी राष्ट्रपति भगव वाला मुगल गार्डन इस बार 2 फरवरी से 31 मार्च तक खुला रहेगा। दिल्ली या यहां आए हर इंसान सा सपना एक बार इस गार्डन में घूनमे का होता। दरअसल, प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह खास है क्योंकि यहां आकर्षण का क्रेंद यहां के खूबसूरत पेड़-पौधे हैं। अमृत उद्यान में 100 से भी ज्यादा किस्म के फूल लगे हैं जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस साल 2024 की खास बात ये है कि इस बार इसकी एक थीम भी रखी गई है। इस बात का थीम ट्यूलिप गार्डन है जिससे आपको पूरा बाग सजा हुआ नजर आएगा। इसके अलावा यहां 225 साल पुराना शीशन का पेड़ भी आकर्षण का क्रेंद्र है।
अमृत उद्यान जाने की टाइमिंग
अमृत उद्दान आम लोगों के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता है। सोमवार को उद्दान बंद रहता है। 2 महीने में 4 दिन ऐसे होंगे जो कि खास वर्ग वालों के लिए होगा।
Surajkund Mela 2024: 2 फरवरी से शुरू हो रहा है विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला, जानें कहां, कब और कैसे पहुंचें
अमृत उद्यान कहां है
अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन में है। यहां प्रवेश गेट नंबर 1 से होगा। राष्ट्रपति भवन का 35, नॉर्थ एवेन्यू के पास होगा जिसका प्रवेश निःशुल्क है।
अमृत उद्यान कैसे जाएं
यहां जाने के लिए आपको यहां के पास के मेट्रो स्टेशन तक जाना है। जैसे कि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, पटेल चौक, शिवाजी स्टेडियम और आर.के आश्रम। यहां से आप आराम से अमृत उद्यान पहुंच जाएंगे।
डिनर के लिए दिल्ली के ये कैफे हैं बेस्ट, डेट प्लान कर पार्टनर को दें सरप्राइज़
राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट
अमृत उद्यान जाने की टिकट के लिए visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन या वहां मौजूद काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं। यहां एंट्री फ्री है।