Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. कुछ हज़ार में ही देखना है स्वर्ग तो 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड पर बना लें इन जन्नत नुमा हिल स्टेशन का प्लान

कुछ हज़ार में ही देखना है स्वर्ग तो 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड पर बना लें इन जन्नत नुमा हिल स्टेशन का प्लान

26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है, ऐसे में आप दिल्ली से इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन सी जगहें हैं जहां आप कम पैसे में घूम सकते हैं। इसके साथ ही ये दिल्ली के बहुत ही नजदीक हिल स्टेशन है

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Updated on: January 16, 2024 17:23 IST
place visit in india- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL place visit in india

इस बार गणतंत्र दिवस यानी की 26 जनवरी को लॉन्ग वीकेंड रहा है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपका बजट आड़े रहा है तो हम आपके लिए ढूंढ कर लाए हैं सस्ती जगह जहां आप कुछ हजार रुपये में घूम सकते हैं। ढेर सारे एडवेंचर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन सी जगहें हैं जहां आप कम पैसे में घूम सकते हैं। इसके साथ ही ये दिल्ली के बहुत ही नजदीक हिल स्टेशन है।

  1. मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी आप जा सकते है। जहां पर आपको पूरी तरीके से शांति और सुकून मिल जाएगा। यह दिल्ली से 279 किमी दूर है। यहां पर देहरादून से रेलवे स्टेशन पर उतरकर वहां से टैक्सी पकड़कर आसानी से करीब 2 घंटे में मसूरी पहुंच सकते है। यहां पर आपको मसूरी लेक, कैंपटी फॉल्स, देवभूमि वैक्स म्यूजियम, धनौल्टी, जार्ज एवरेस्ट के घर, एडवेंचर पार्क, क्राइस्ट चर्च, भट्टा फॉल्स, लाल टिब्बा, कैमल बैक रोड, जबरखेत नेचर रिजर्व जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
  2. नैनीताल: यह दिल्ली से 287 किमी है। आप यहां पर नैनी झील, नैना चोटी, टिफिन टॉप, स्नो व्यू, इको गुफा बगीचा, बड़ा पत्थर, ठंडी सड़क, बड़ा बाजार, राजभवन, नैना देवी मंदिर जैसी कई जगहों पर घूम सकते है। आप यहां 5-6 हजार खर्च करके खूब मस्ती कर सकते है।
  3. अल्मोड़ा: अल्मोड़ा दिल्ली से 346 किमी दूर है। आप काठगोदाम तक ट्रेनें ले सकते हैं और फिर काठगोदाम के साथ-साथ हल्द्वानी से बस या टैक्सी द्वारा बाकी यात्रा को कवर कर सकते हैं। यहां पर आप कासार देवी मंदिर, जागेश्वर मंदिर, स्वामी विवेकानंद का करबला कब्रिस्तान पत्थर, नंदा देवी मंदिर, चितई मंदिर, कांची मंदिर जैसी कई जगह पर जा सकते है। इसके साथ ही आप आसानी से 8-9 हजार मे घूमकर वापस सकते है।
  4. शिमला: यह दिल्ली से 360 किमी की दूसरी में है। यहां पर आप 6-7 हजार खर्च करके आसानी से खूब मस्ती कर सकते है। यहां पर आप क्राइस्ट चर्च, जाखू हिल, जाखू मंदिर, राष्ट्रपति निवास, काली बारी मंदिर, मॉल रोड, रिज, टाउन हॉल, गैटी थियेटर, बैंटनी कैसल, ग्लेन, गोर्टन कैसल जैसी जगहों पर जा सकते है।
  5. कुफरी: यह दिल्ली से 374 किमी की दूरी में है। अगर आप शिमला जा रहे है तो कुफरी जरुर जाए। यह शिमला से मात्र 17 किमी की दूरी में है। यहां पर आप  इंदिरा बंगला, महासु पीक, हिमालयन नेचर पार्क देख सकते है। इसके अलावा यहां पर आप ट्रेकिंग, घुड़सवारी, गो-कार्टिंग, वैली क्रॉसिंग, कमांडो नेट, बर्मा पुल भी कर सकते है।

बेलूर मठ से ज्यादा खूबसूरत है Vivekananda Point, जानें कैसे पहुंचे तमिलनाडु के इस खास टूरिस्ट प्लेस पर

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement