Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. उत्तराखंड में छिपा यह Hill Station है नेचर के सबसे करीब, दूर-दूर तक नज़र नहीं आएगी भीड़-भाड़, दो दिन में घूम आएं!

उत्तराखंड में छिपा यह Hill Station है नेचर के सबसे करीब, दूर-दूर तक नज़र नहीं आएगी भीड़-भाड़, दो दिन में घूम आएं!

पौड़ी खिरसु की यात्रा आपको न केवल प्राकृतिक सुंदरता का आनंद दिलाएगी बल्कि एक नई ऊर्जा और सुकून भी प्रदान करेगी। यह यात्रा आपके दिलो-दिमाग को ताजगी और शांति से भर देगी

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Updated on: June 17, 2024 18:40 IST
khirsu pauri garhwal- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL khirsu pauri garhwal

दिल्ली की गर्मी से परेशान होकर लोग हिल स्टेशन जाने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन शिमला, मनाली, मसूरी और नैनीताल जैसे हिल स्टेशंस में भीड़ देखकर लोगों की हिम्मत जवाब दे जा रही है। ऐसे में अगर आप भी इस स्थिति से गुज़र रहे हैं तो निराश न हों! हम आपके लिए लाए हैं उत्तराखंड का एक ऐसे हिडेन हिल स्टेशन (Hidden Hill Station) जो सिर्फ दिल्ली की गर्मी से ही छुटकारा नहीं दिलाएगा बल्कि यहां आपको कोई भीड़भाड़ नहीं मिलेगी। उत्तराखंड का पौड़ी-खिरसु (Pauri-Khirsu hill station) एक ऐसी जगह है जहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति किसी का भी मन मोह लेती है। पौड़ी-खिरसु उन सभी लोगों के लिए है जो भीड़भाड़ और शोरगुल वाले जीवन में सुकून की तलाश करते हैं। बता दें, दिल्ली से पौड़ी खिरसु की दूरी लगभग 350 किलोमीटर है। चलिए जानते हैं आप पौड़ी-खिरसु कैसे पहुँचें?

पौड़ी-खिरसु का प्राकृतिक सौंदर्य मोह लेगी आपका मन (Pauri-Khirsu is natural beauty)

पौड़ी की ऊंची ऊंची पहाड़ियाँ, ताजगी भरी हवा और जंगल के सुनसान रास्ते आपको प्रकृति के करीब लेकर जाएंगे। यहां से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का दृश्य देखना बेहद अद्भुत होता है। पौड़ी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खिरसु एक पहाड़ी गांव है। खिरसु अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। खिरसु में देवदार के घने जंगल हैं। यहां से पंचचूली, नंदा देवी और त्रिशूल जैसी चोटियों का दृश्य भी देखा जा सकता है।

कैसे पहुंचे पौड़ी-खिरसु? (How to Reach Pauri Khirsu)

पौड़ी-खिरसु जाने के लिए ट्रेन, बस और कार तीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यहां पहुंचने के लिए सड़क सबसे सुविधाजनक मार्ग है। सड़क से जाने के लिए आप अपनी गाड़ी या फिर प्राइवेट कैब का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस या ट्रेन से जाने के लिए आप दिल्ली से कोटद्वार स्टेशन या बस स्टैंड तक जाएं। कोटद्वार उतरने के बाद पौड़ी खिरसु जाने के लिए टैक्सी, बसें या शेयर ऑटो उपलब्ध होती हैं। 

 

पौड़ी-खिरसु में क्या करें? (What to do in Pauri-Khirsu?)

पौड़ी-खिरसु में जाकर आप यहां के खूबसूरत गांवों की सैर कर सकते हैं, हिमलाय की चोटियां देख सकते हैं, यहां कई प्रकार के पक्षी के दर्शन भी होते हैं। साथ ही आप फोटोग्राफी का आनंद भी ले सकते हैं। यहां का शांत वातावरण और ताजी हवा आपकी थकान को मिटा देगी।

पौड़ी-खिरसु में कहां ठहरे? (Where did you stay in Pauri-Khirsu?)

पौड़ी -खिरसु में रहने के लिए आपको 5 स्टार होटल से लेकर होम स्टे जैसी कई बेहतरीन विकल्प मिल जाएंगे। यहां आपको कई बेहतरीन रिज़ॉर्ट भी मिल जाएंगे। यहां आकर आपको यहां के स्थानीय व्यंजन का स्वाद भी ज़रूर लेना चाहिए,।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement