अगर आपको ट्रैवलिंग करना पसंद है तो आप भी अगस्त में आने वाले लॉन्ग वीकेंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। क्या आप भी सोच रहे हैं कि इस लॉन्ग वीकेंड में भारत की किन जगहों को एक्सप्लोर किया जाए। आइए ऐसी ही कुछ बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में जानते हैं जहां पर आप 4-5 दिनों की छुट्टियां बिताकर रिफ्रेश महसूस कर पाएंगे। यकीन मानिए आप इन जगहों की खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठेंगे।
-
शिलॉन्ग, मेघालय- अगर आप लॉन्ग वीकेंड पर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आप शिलॉन्ग घूमने के लिए जा सकते हैं। इस जगह की खूबसूरती अक्सर स्वर्ग की सुंदरता से की जाती है। झील, झरने, प्रकृति और शांति से घिरा शिलॉन्ग नेचर लवर्स को काफी ज्यादा पसंद आता है।
-
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश में स्थित स्पीति वैली की खूबसूरती देखने के लिए हर साल अच्छी खासी तादाद में देश-विदेश से टूरिस्ट्स आते हैं। अगर आप शहर के शोरगुल से दूर कुछ दिन बिताना चाहते हैं तो स्पीति वैली एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इतना ही नहीं आप यहां पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।
-
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश में स्थित खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। लॉन्ग वीकेंड पर अपने पार्टनर या फिर अपनी पूरी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए खज्जियार जैसी शांत जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाया जा सकता है।
-
वैली ऑफ फ्लावर्स, उत्तराखंड- अगर आपको नेचर के आसपास रहना पसंद है तो यकीन मानिए आपको उत्तराखंड में स्थित वैली ऑफ फ्लावर्स से प्यार हो जाएगा। जुलाई से लेकर सितंबर तक आपको इस जगह पर अलग-अलग वैराएटी के फूल दिखाई देंगे। अलग-अलग तरह के फूलों की खुशबू आपका दिल खुश कर देगी।
ये भी पढ़ें:
दोस्तों के साथ बनाना चाहते हैं घूमने का प्लान, तो परफेक्ट साबित होंगी भारत की ये बेहद खूबसूरत जगह
रात में घूमना चाहते हैं दिल वालों की दिल्ली, तो जरूर बनाएं इन जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान