Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों को करें एक्सपलोर, दोस्तों संग आएगा मजा

वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों को करें एक्सपलोर, दोस्तों संग आएगा मजा

वीकेंड पर अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान नहीं बना पाए हैं तो यहां हम नोएडा में घूमने वाली जगहों के नाम बताने वाले हैं।

Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: August 27, 2023 6:00 IST
famous places in Noida- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK famous places in Noida

Best Places in Noida: वीकेंड में लोग दोस्तों संग घूमना काफी पसंद करते हैं और ज्यादातर दिल्ली की फेमस जगहों पर जाते हैं। लेकिन यहां हम आपको नोएडा की कुछ ऐसी जगहों के नाम बताने वाले हैं, जहां आप वीकेंड पर दोस्तों संग हैंगआउट कर सकते हैं। नोएडा में घूमने के लिए खूबसूरत पार्क भी हैं और बड़े-बड़े मॉल भी, जहां आपका वीकेंड दोस्तों संग शानदार बीतेगा। 

नोएडा में घूमने की जगहें (famous places in Noida)

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर (Worlds of Wonder)

नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस  (The Great India Place​) मॉल से लगा हुआ वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वॉटर पार्क काफी फेमस है। यहां आपको कई तरह की वॉटर राइड और झूले मिलेंगे। 

स्नो वर्ल्ड (Snow World)

नोएडा में रहते हुए अगर आपको गुलमर्ग जैसा मजा चाहिए तो आप सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में मौजूद स्नो वर्ल्ड जा सकते हैं। यहां आपको स्कीइंग, आइस स्केटिंग जैसी कई स्नो एक्टिविटीज करने का मौका मिलेगा।

​द ग्रेट वेनिस मॉल (The Great Venice Mall​)

वीकेंड पर आप ​द ग्रेट वेनिस मॉल भी दोस्तों संग जा सकते हैं। अगर आपको फोटोज का शौक है तो यहां जाकर आप सुंदर-सुंदर नजारों के साथ अपनी फोटो क्लिक करवा सकते हैं। मॉल के अंदर वेनिस जैसा माहौल बनाया गया है। वेनिश की थीम पर बने इस मॉल में शॉपिंग के साथ आपको अच्छा फूड जोन भी मिलेगा।

​गार्डन गैलेरिया मॉल (Gardens Galleria Mall​)

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में आपको कई अच्छे रेस्टोरेंट और पब मिलेंगे, जहां आप अपने दोस्तों संग खानापीना और खूब मस्ती कर सकते हैं। 

बॉटनिकल गार्डन (Botanical garden)

नोएडा के बॉटनिकल गार्डन भी आप दोस्तों संग घूमने जा सकते हैं। बॉटनिकल गार्डन में आपको पौधों की 700 से ज्यादा प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहां भारत के नक्शे के डिजाइन में भी पौधों को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: 1000 रुपए में यहां से झोलाभर Dry Fruits खरीद सकते हैं आप, पूरे एशिया में फेमस है दिल्ली का ये मार्केट

महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे हैं उज्जैन तो इन जगहों को भी अपनी ट्रेवल लिस्ट में करें शामिल

बिना वीजा घूम सकते हैं आप ये 5 खूबसूरत देश, इनमें से एक है भारत का खूबसूरत पड़ोसी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement