Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. भारत में इन जगहों पर होता है विदेशों जैसा न्यू ईयर सेलिब्रेशन, आज ही बना लें घूमने का प्लान

भारत में इन जगहों पर होता है विदेशों जैसा न्यू ईयर सेलिब्रेशन, आज ही बना लें घूमने का प्लान

Best Places To Celebrate New Year In India: नए साल का जश्न मनाना है, जमकर डांस और पार्टी करनी है तो भारत के इन शहरों में घूमने का प्लान बना लें। यहां विदेशों से भी शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया जाता है। न्यू ईयर 2024 सेलिब्रेट करने के लिए अभी से बुकिंग करा लें।

Written By: Bharti Singh
Updated on: December 12, 2023 22:00 IST
नए साल का जश्न- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK नए साल का जश्न

New Year Celebration: पूरी दुनिया में 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। लोग जमकर पार्टी करते हैं। डांस, म्यूजिक, लाइट्स और फुल मस्ती के साथ नए साल का स्वागत किया जाता है। नए साल पर लोग छुट्टियां लेकर घूमने जाने का भी प्लान करते हैं। बोरिंग लाइफ से ब्रेक लेकर नई हैप्पी लाइफ की शुरुआत करने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी नए साल पर कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां विदेशों की तरह ही पूरे जोश के साथ नए साल का स्वागत किया जाता है। यहां के लोग 25 दिसंबर क्रिसमस से ही नए साल के जश्न में डूबे नजर आते हैं। आप यहां जाकर न्यू ईयर के जश्न काफी रोमांचक बना सकते हैं।

Goa

Image Source : FREEPIK
Goa

गोवा- न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट प्लेस है गोवा। बीच पर बसा ये खूबसूरत शहर आपको विदेश जैसी फीलिंग देगा। अगर आप नए साल की शुरुआत कुछ खूबसूरत यादों के साथ करना चाहते हैं तो गोवा घूमने का प्लान कर लें। गोवा की नाइट लाइफ और पार्टीज फेमस है। क्रिसमस से न्यू ईयर तक यहां हर रोज जश्न जैसा माहौल रहता है। गोवा में न्यू ईयर पर खास बीच पार्टीज, क्रूज पार्टी का आयोजन होता है। लाउड म्यूजिक, लजीज खाना और ड्रिंक्स और समंदर किनारे मस्ती आपके न्यू ईयर को यादगार बना देंगे।

Gulmarg

Image Source : SOCIAL
Gulmarg

गुलमर्ग- न्यू ईयर पर स्नोफॉल देखना है और नेचर को इंजॉय करना है तो आप सबसे सुंदर शहर गुलमर्ग जा सकते हैं। गुलमर्ग में नए साल पर जमकर बर्फबारी होती है। नए साल पर बर्फ की चादरों के बीच पार्टी करना अलग रोमांच पैदा कर सकता है। न्यू ईयर पर गुलमर्ग में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। नया शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया जाता है।

gokarna karnataka

Image Source : SOCIAL
gokarna karnataka

गोकर्ण- कर्नाटक के इस शहर को मिनी गोवा कहा जाता है। अगर आप बीच पर शांति से न्यू ईयर का जश्न मनाना चाहते हैं तो इसके लिए गोकर्ण बेस्ट प्लेस है। यहां के शांत बीच आपका मन मोह लेंगे। गोकर्ण उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह है जो एक आरामदायक पार्टी और साइट् को इंजॉय करना चाहते हैं। यहां का आरामदायक माहौल, प्रकृति, हरी-भरी पहाड़ियां, झरने और सन सेट आपके नए साल को खूबसूरत बना देगा।

Ooty

Image Source : FREEPIK
Ooty

ऊटी- नए साल की शुरुआत दूर तक फैले चाय के बागानों के बीच करनी है तो आप ऊटी घूमने का प्लान कर लें। यहां के मनमोहक दृश्य, झीलें और शानदार पहाड़ियां आपने न्यू ईयर को खूबसूरत बना देंगी।  ऊटी उन लोगों के लिए घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो शोर-शराबे वाली पार्टियों की बजाय नेचर को इंजॉय करना चाहते हैं। नीलगिरि पहाड़ियों में बसे इस स्वीट से शहर की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

Christmas Holiday: 25 दिसंबर को पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड, 3 दिन की छुट्टी में Snow Fall देखना है तो बना लें प्लान

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement