Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. विश्‍व के टॉप 10 टूरिस्‍ट प्‍लेस जहां आप दोस्‍तों के साथ कर सकते हैं भरपूर मौज

विश्‍व के टॉप 10 टूरिस्‍ट प्‍लेस जहां आप दोस्‍तों के साथ कर सकते हैं भरपूर मौज

दुनियाभर में ऐसी कई जगहें है जहां अगर आपको खुलकर घूमने का आनंद उठाना हैं तो आप अपने परिवार के संग भले नहीं जाना पसंद करें लेकिन दोस्‍तों के साथ यहां आपकी महफिल कुछ और ही होगी । ..

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 08, 2017 17:36 IST

malana

malana

3.मलाना, (Malana) भारत

हिमाचल प्रदेश में बसी यह खूबसूरत जगह मलाना यंग लोगों में काफी फेमस है। इस जगह के फेमस होने का कारण इसकी खूबसूरती तो है ही लेकिन साथ में यहा उगने वाली चरस भी है। ऐसा कहा जाता है कि यहां दुनिया की सबसे बेहतरीन चरस उगाई जाती है। यही वजह है कि यहां दुनियाभर से चरस को पसंद करने वाले आते हैं। कई विदेशी लोग तो यहां महीनों और सालों तक भी रुक रहते हैं (गर्मियों में चाहिए सर्दियों का मजा, तो यहां जाएं)

amsterdam

amsterdam

4म्‍सटर्डम, (Amsterdam) नीदरलैंड

पानी पर तैरने वाला शहर एम्‍सटर्डम बेहद खूबसूरत है। इसे पानी पर तैरने वाला शहर इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस शहर का एक चौथाई हिस्सा जल से घिरा हुआ है। तो वहीं खूबसूरत होने के साथ ही बियर पिने वाले शौकिनों के लिए भी इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती क्योंकि यहां मशहूर बियर बाइक है। शहर के बीच रेड लाइट एरिया है। इसके साथ ही यहां उम्दा रेस्टोरेंट्स, कॉफी शॉप. बैली डांसर्स और ढेर सारे क्लब भी हैं।

las vegas

las vegas

5लास वेगास, (las Vegas) अमेरिका

लास वेगास को लोग उसके शानदार खानपान के लिए और खरीदारी के लिए जानते हैं। यह जुए के लिए भी जाना जाता है। यहां घूमने की इच्छा रखने वाले कई लोग हैं और हो भी क्यों ना क्योंकि यहां आप दोस्तों के साथ मिल कर कसीनो, शोगर्लस और दिन भर चलने वाली ड्रिंक्स का भरपूर मज़ा उठा पाएंगे। (समर विकेशन में जाएं इन 5 जगहों पर और लें बर्फवारी का मजा)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement