Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. इस वीकेंड करें अमृतसर की सैर, IRCTC लाया आपके लिए खास पैकेज

इस वीकेंड करें अमृतसर की सैर, IRCTC लाया आपके लिए खास पैकेज

अगर आप वीकेंड में कोई ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो दिल्ली के नजदीक है तो आप अमृतसर की ओर रुख कर सकते हैं। इसके लिए Irctc टूर पैकेज लेकर आया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 24, 2019 10:55 IST
Golden Temple
Golden Temple

अगर आप वीकेंड में कोई ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो दिल्ली के नजदीक है तो आप अमृतसर की ओर रुख कर सकते है। जी हां इसके लिए IRCTC एकदम मस्त प्लान लेकर आया है। यह टूर 4 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस टूर पैकेज में आप 2 दिन का है। जानें इस टूर पैकेज के बारे में।

Amritsar tour package

Amritsar tour package

कैसा है टूर पैकेज

यह टूर दिल्ली से सुबह 7 बजकर 20 मिनट में शुरु होगा। जिसके लिए आपको 6:45 में पहुंचना होगा। आपको स्वर्ण शताब्दी के द्वारा ले जाया जाएगा।

IRCTC लेकर आया मां वैष्णो देवी के दर्शन का टूर पैकेज, ट्रेन में आने-जाने से लेकर होटल में रुकने तक का है इंतजाम

Amritsar tour package

Amritsar tour package

टूर पैकेज का किराया
अब बात करें दिल्ली-अमृतसर टूर पैकेज के किराया की तो इसकी शुरुआत 5, 545 रुपए से शुरु है।
अगर आप सिंगल जा रहे है तो आपको 8090 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होगे। अगर 2 लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 5,995 रुपए लगेगे। वहीं तीन लोगों के 5,545 रुपए लगेगे।
 अगर आपके साथ कोई बच्चा जा रहा है और उसकी उम्र 5 से 11 साल के बीच है तो बिना बेड के 3,665 रुपए और बेड के साथ 4545 रुपए देना होगा।

इस पैकेज में क्या है शामिल?
इस पैकेज में आपको 3 टाइम का खाना के साथ-साथ होटल में रुकना, एसी बस में घूमना आदि शामिल है।

इस वीकेंड करें इन बेहतरीन जगहों की सैर, बस पॉकेट में होने चाहिए 4-5 हजार रुपए

कब कहां घूमेंगे
इस पैकेज में आप शुक्रवार को निकलेंगे। जो अमृतसर पहुंचने के बाद होटल में चेक आउट करेंगे। लंच करने के बाद आपको बाघा बार्डर ले जाएंगे। इसके बाद शाम को होटल वापस आ जाएगे।

दूसरे दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद आप गोल्डन टेंपल और जलियावाला बाग देखेंगे और लंच के समय होटल वापस लौट आएंगे। इसके साथ ही शाम को अमृतसर रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजकर 50 मिनट की शताब्दी पकड़कर वापस दिल्ली पहुंचेगे। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement