4. सिलहट: बांग्लादेश की खूबसूरत जगहों में से एक सिलहट भी है। यहां पर 150 तरह की चाय के बगान हैं। हरे-भरे चाय के लहराते हुए बगान और सुरमा घाटी इस जगह को और भी ज्यादा खूबसूरत एवं आकर्षक बनाती है। यहां पर चाय के अलावा यहां संतरे और अनानास के पेड़ भी सुंदरता से फैले हुए हैं। सिलहट के श्रीमंगल को बांग्लादेश की चाय की राजधानी कहा जाता है। मीलों दूर तक फैले हुए चाय के खेत दूर से ही नज़र आ जाते है। सिलहट में हजरत शाह हलाल नाम की जगह भी बहुत प्रसिद्ध है।