3. रंगामाती: रंगामाती तक जाने के लिए आपको टेढ़े- मेढ़े रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है जो हरियाली से भरा हुआ है। अगर आप खूबसूरत पहाड़ों और प्राकृतिक दृश्यों को देखने के शौकीन है तो एक बार जरूर रंगामाती जाएं। यह चिटगांव की पहाड़ी का ही एक हिस्सा है। यहां ‘कप्ताई’ नाम की झील है जिसे झीलों का दिल माना जाता है। यही झील रंगामती को सबसे आकर्षक बनाती है। आप जब भी रंगामाती जाएं तब कप्ताई झील में बोटिंग जरूर करें जो एक दिल्चस्प अनुभव की गारंटी देता है।