नई दिल्ली: श्रीनगर का सबसे मशहूर 'ट्यूलिप फेस्टिवल' पूरे विश्व में चर्चाओं में रहता है। गरमियॉ दस्तक दे चुकी हैं और ट्यूलिप गार्डन्स के फूलों की वैरायटी को दुनिया के सामने खुबसूरत अंदाज़ में पेश करने के लिए'ट्यूलिप फेस्टिवल' शुरु होने वाला है।
कश्मीर की खूबसूरत वादियों में चार-चॉद लगाने वाला फूलों का त्यौहार वैसे तो भारत के लोगों को आकर्षित करता ही है पर विदेशी पर्यटकों की भी पहली पसंद होता है जो की ट्यूलिप की कई किस्मों को देखने आते हैं।
श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन- इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, सिराज बाग़ चेश्मशाही में है। वसंत ऋतू के समय पूरी कश्मीर की वादियों में ट्यूलिप के खूबसूरत और रंग बिरंगे फूल खिल जाते हैं, और यहाँ का नज़ारा सच में जन्नत से कम नहीं लगता है।
कश्मीर में हर साल होने वाला ट्यूलिप फेस्टिवल में आपको ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जिसे देख कर आपकी नज़रें वहीँ ठहर जाती हैं। लाल, पीले, गुलाबी, सफ़ेद और नीले रंगों के ये फूल एक बड़ा सा गुलदस्ते जैसे दिखाई देते हैं। फूलों से भरा पूरा गार्डन एक रंगीन चमकीले रेशमी कालीन जैसे लगता है। करीब 5 हेक्टर ज़मीन पर 60 से भी ज्यादा किस्मों के सुन्दर और चमकीले ट्यूलिप जब अपना जादू बिखेरेंगे तो आप भी सम्मोहित खड़े रह जायेंगे।
आप यहाँ श्रीनगर की संस्कृति का भी मज़ा ले पाएंगे और कश्मीरी हेंडीक्राफ्ट आइटम्स, पश्मीना शाल और अन्य पारम्परिक चीजों की भी शॉपिंग कर पाएंगे। कश्मीरी राजमा और पारंपरिक व्यंजनों की भी काफी वैरायटी चखने का मौका मिलेगा आपको इस ट्यूलिप फेस्टिवल में।
यहाँ के गार्डन्स, सफ़ेद बर्फ से ढकी वादियाँ और गुलमर्ग, सोनमर्ग तथा पहलगांव के खूबसूरत नज़ारे आपको बार बार यहाँ आने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा भी श्रीनगर में बहुत कुछ है जो आपको मनमोहित कर देगा, इस सफ़र को यादगार बनाने के लिए आप चाहे तो एक पूरा दिन श्रीनगर के किसी हाउस बोट में बिता सकते हैं।