Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. कम खर्च में करना हो सैर-सपाटा तो यहां जाएं....

कम खर्च में करना हो सैर-सपाटा तो यहां जाएं....

नई दिल्ली: ऑफिस की थकान को मिटाने और काम से थोड़े समय के लिए ब्रेक लेने के लिए लोग घूमने की योजना बनाते हैं। और नेट पर या ट्रैवल कंपंनियों से पूछ-ताछ करनी शुरू कर

India TV Lifestyle Desk
Published : February 03, 2016 12:45 IST
pink city
pink city

नई दिल्ली: ऑफिस की थकान को मिटाने और काम से थोड़े समय के लिए ब्रेक लेने के लिए लोग घूमने की योजना बनाते हैं। और  नेट पर या ट्रैवल कंपंनियों से पूछ-ताछ करनी शुरू कर देते हैं। हम सभी चाहते हैं कि ऐसी जगह पर घूमने जाएं जहां मस्ती भी बहुत हो और पैसे भी कम खर्च हो। इसके लिए भारत बहुत ही अच्छी जगह है भारत में कईं ऐसी जगहें है जहां पर आप घूमना चाहेंगे और आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इन जगहों पर जाकर आप काफी रिलेक्स महसूस करेंगे। इन जगहों पर जाने के बाद यकीनन आपका मन यहां से जाने को नहीं करेगा। आज हम आपको भारत की उन जगहों के बारे में बता रहें हैं जो कि पर्यटन के लिहाज से और पैसों के मामले में आपको रिलेक्स रखेगी।

1. पिंक सिटी (जयपुर): जयपुर जिसे गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है अपने सुंदरता , शानदार किले, वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। दिल्ली से जयपुर तक की दूरी भी आसानी से पार हो जाती है और आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता। जयपुर में आप, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, जयपुर जू, अंबर फोर्ट और महल, हवा महल, जल महल, रामबाग प्लेस, सिटी प्लेस, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, सिसोदिया रानी गार्डन, सेंट्रल पार्क, गलताजी, राजमंदिर सिनेमा, चौख ढाणी, गोविन्द देवजी मंदिर स्थलों पर घूमने का मजा ले सकते हैं। जयपुर के रौनक भरे बाजारों में दुकानें रंग बिरंगे सामानों से भरी हैं, जिनमें हथकरघा उत्पाद, बहुमूल्य पत्थर, हस्तकला से युक्त वनस्पति रंगों से बने वस्त्र, मीनाकारी आभूषण, पीतल का सजावटी सामान, राजस्थानी चित्रकला के नमूने, नागरा-मोजरी जूतियाँ, ब्लू पॉटरी, हाथीदांत के हस्तशिल्प और सफ़ेद संगमरमर की मूर्तियां आदि शामिल हैं। प्रसिद्ध बाजारों में जौहरी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार और एम.आई. रोड़ के साथ लगे बाजार हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और जगहों के बारे में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement