नई दिल्ली: घूमने फिरने के शौकीन लोगों की पसंदीदा जगहों में 'यूरोप' का नाम ना आए, ऐसा संभव ही नहीं है। लोगों का लगातार घूमना और यूरोप के किसी भी बडे़ शहर में रुकना बहुत महंगा पडता है। लंबे समय तक कहीं रुकना आपकी जेबों को ख़ालीही नहीं बल्कि पूरे ट्रिप के मज़े को किरकिरा कर देता है।
कई बार आप लंबे समय के लिए भी जाते हैं और इतने दिनों तक होटल में रुकना आपको रास नहीं आता। आपका मन यह भी करता है कि होटल के माहौल से दूर घर जैसी जगह पर रहें जहां आपको काम करने, खाने-पीने की आजादी मिल सके।
इन मुश्किलों से निजात पाने के लिए यूरोप में 'अपार्टमेंट सर्विस' काम आती है। आप ज्यादा लंबे समय के लिए कहीं जा रहे हों और साथ में परिवार भी हो तब किसी होटल में दो-तीन कमरे लेने के बजाय एक अपार्टमेंट लेना सस्ता पड़ता है।
अपार्टमेंट किराये पर लेने का प्रचलन दुनियाभर में जोर पकड़ रहा है। आप अपार्टमेंट एक दिन, एक हफ्ते, एक महीने या फिर एक साल के लिए ले सकते हैं। तमाम सुविधाओं से लैस ये अपार्टमेंट परदेस में आपको घर का एहसास दिलाते हैं।
होटलों की तुलना में अपार्टमेंट को पसंद किए जाने की कई वजहें हैं-
अपार्टमेंट लेकर रहना ज्यादा किफायती हो सकता हैं क्योंकि सर्विस अपार्टमेंट से न केवल किराये की बचत होती है बल्कि रसोई की वजह से बाहर के मंहगे खाने से भी बचा जा सकता है।
इतना ही नहीं, होटलों के कमरे की ही तरह अपार्टमेंट के मामले में भी आपके पास विकल्प होते हैं यानी आप अपने बजट के हिसाब से अपार्टमेंट चुन सकते हैं।
'अपार्टमेंट सर्विस' यूरोप में सर्विस अपार्टमेंट उपलब्ध कराने वाली सबसे बडी कंपनी है। 1981 में स्थापित यह कंपनी दुनियाभर में एक रात से लेकर एक साल तक के लिए सारी सुविधाओं से युक्त अपार्टमेंट उपलब्ध कराती है। इसकी सारी बुकिंग ऑनलाइन हो सकती है, जैसे कि हम आम तौर पर सफर व होटल के लिए बुकिंग कराते हैं। कंपनी इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि इसने अब अपनी खास शैली के अपार्टमेंट बना लिए हैं।
काम के साथ-साथ रिलैक्स होने की भी गुंजाइश देता है अपार्टमेंट सर्विस।