जयपुर
जयपुर को गुलाबी नगरी अर्थात पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। इस नगर में सुंदर नगरों, हवेलियों और किलों की भरमार है। जयपुर का अर्थ है - जीत का नगर। जयपुर शहर किसी रजवाडे के शहर से कम नहीं लगता है।
सिटी पैलेस जयपुर का एक प्रमुख लैंडमार्क है। पैलेस में एक संग्राहलय है जिसमें राजस्थानी पोशाकों व मुगलों तथा राजपूतों के हथियार का बढ़िया संग्रह हैं। इसमें विभिन्न रंगों व आकारों वाली तराशी हुई मूंठ वाकी तलवारें भी हैं, जिनमें से कई मीनाकारी के जड़ाऊ काम व जवाहरातों से अलंकृत है तथा शानदार जड़ी हुई म्यानों से युक्त हैं।
इसके साथ ही यहां देखने के लिए सिटी पैलेस से कुछ दूर जयपुर का जंतर मंतर, गोविंद देवजी का मंदिर, सरगासूलीराम निवास, बागरामगढ़ झील, सांगानेर, जयगढ़ किला,पुराना शहर, आमेर और शीला माता मंदिरमोती, डूंगरी और लक्ष्मी नारायण मंदिर जैसी ऐसी कई जगहें हैं।
अगली स्लाइड में पढ़े और शहरों के बारें में